कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, कई जगहों पर मिले खून के धब्बे

कांकेर। बीती रात ताडोकी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाना का दावा किया गया है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना पर डीआरजी व एसएसबी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए जंगल के लिए रवाना हुई. जवानों को जंगल में आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. माओवादियों की फायरिंग का जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. सुबह जवानों ने घटनास्थल का बारीकी से सर्च किया तो कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं. शवो को खींचकर ले जाने के निशान भी देखे गए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं.

Related Articles

Back to top button