कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़….मारे गए 3 नक्सली…मौके से हथियार बरामद…एक जवान घायल
कांकेर। (Kanker) जिले के तड़ोकी थाना के कोसरोड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं। सर्चिग के दौरान सुरक्षाबलों को मौके से हथियार बरामद हुए हैं।
(Kanker) जानकारी के मुताबिक एसएसबी-32 और डीआरजी के जवान सर्चिग के लिए निकले थे। इसी बीच नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। (Kanker) जिसमें 3 नक्सली मारे गए। वहीं मुठभेड़ एक जवान भी घायल हुआ है।
नक्सली मूवमेंट की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं पुलिस का ऑपेरशन भी, दूसरे राज्यों से लगती सीमा में लगातार जारी है।