कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: हाथों में कांग्रेस का झंडा….केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

देवाशीष विस्वास@पंखाजूर। (Kanker) कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के समर्थन में आज पखांजुर ब्लॉक कांग्रेस ने रैली निकालते हुए पखांजुर नगर का भ्रमण किया। हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए कांग्रेसी जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाए, रैली में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भी जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी की।

(Kanker) देश की किसानों के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाया कृषि बिल का लंबे समय से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान किसानों द्वारा 26 जनवरी को देश का किसान लालकिले में भी प्रदर्शन किया है एव आज भी लगातार कृषि बिल वापस लेने की मांग देश भर में गूंज रही है, (Kanker) आज प्रदेस किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष जनक नंदन कश्यप पखांजूर में कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए जल्द वापस करने की मांग की हैं उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दरमियान जान गवांए किसानों को शहीद बताते हुए कांग्रेसियो ने विधायक कार्यालय पखांजुर में कैंडल जलकर श्रद्धांजलि दी गई।कांग्रेसियो ने तीखे शब्दो मे केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि देश के किसान लगभग पिछले दो महीने से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे है और इस दौरान कई किसान अपनी जान भी गवां चुके हैं लेकिन केंद्र की किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी की सरकार अबतक कृषि बिल में किसानों द्वारा किया जा रहा मांग को संसोधन करने के मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं जो की सरासर लोकतंत्र की हत्या केंद्र सरकार कर रहे है,किसानों की हक की लड़ाई के लिए कांग्रेस अंतिम समय तक किसानों के साथ रहेगी,एव कांग्रेस पार्टी की तैयारी जोरों पर है बोहत जल्द कांग्रेस पार्टी किसानों की मांग को लेकर दिल्ली हड़ताल करेगी।

Related Articles

Back to top button