कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: शहीद वीर गेंद सिंग के रियासत सीतराम में मनाया गया भूमकाल दिवस… लोक संस्कृति की झलक ने लोगों का मन किया मोहित

देवाशीष विस्वास@कांकेर। (Kanker) सर्व आदिवासी समाज परलकोट इकाई द्वारा महान भूमकाल दिवस मनाया गया,भूमकाल दिवस परलकोट के राजा शहीद वीर गेंद सिंग की रियासत सीतराम में मनाया गया,भूमकाल दिवस में दूर दूर से सर्व आदिवासी समुदाय के लोग परलकोट के सितरम में एकत्रित होकर बड़े ही धूम धाम से मनाया, (Kanker) रात में अबूझमाड़ से आए सर्व आदिवासी समुदाय के लोगो ने मांदर नृत्य कि लोक संस्कृति कि झलक दिखाकर लोगो का मन मोहित किया,

(Kanker) वहीं आसपास के गांव से आए युवक युवतियों ने गुण्डाधुर के जीवन और उनके संघर्षपूर्ण कहानी पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को दिखाएं की मांदर नृत्य से रात भर लोग झूमते रहे ,वहीं 10 दिसंबर को सुबह  सैकड़ो आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक मांदरी नृत्य और रेला नृत्य के साथ वीर शहीदों के नारे लगाते हुए विशाल रैली भी निकाली,

तत्पश्चात वीर गुण्डाधुर और शहीद वीर गेंद सिंह की मूर्ति को माल्या अर्पण किया,एव सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा गुण्डाधुर उन दिनों में भी लोगो को एकत्रित कर जल जमीन अधिकार के लिए संघर्ष किए,जिससे आज हम सभी सुरक्षित है

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश नुरूटी सर्व आदिवासी समाज के कांडे हिचामी रामजी मटामी,सुरेश काचलम ,कंदाडी सरपंच मैनी कचलम,सितराम सरपंच गणेश नायक,मनकू नेताम,अनिल नुरुटी,मोडा पद्दा,विजय धुव्र,जुरुधुर्वा,तिर्सती बाऊ के साथ सैकड़ों कि संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button