Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में स्थापित होंगे 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क: CM साय

सीएसआईडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने ग्रहण किया कार्यभार

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चार नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क की स्थापना की घोषणा की। यह घोषणा छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSIDC) के नवनियुक्त अध्यक्ष  राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर की गई। कार्यक्रम का आयोजन उद्योग भवन, तेलीबांधा में किया गया।

मुख्यमंत्री साय ने राजीव अग्रवाल को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राज्य का औद्योगिक वातावरण और अधिक सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज, बिजली और जल की पर्याप्त उपलब्धता के चलते राज्य निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है। अब तक 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

445 करोड़ की लागत से बनेंगे चार औद्योगिक क्लस्टर

  • राजनांदगांव जिले के पटेवा गांव में 322 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 350 करोड़ रुपये,
  • बिजेतला (राजनांदगांव) में 50 एकड़ में स्पेश मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर हेतु 25 करोड़ रुपये,
  • नवा रायपुर में 20 एकड़ में रेडीमेड गारमेंट पार्क के लिए 30 करोड़ रुपये,
  • नवा रायपुर में ही 30 एकड़ में फर्नीचर क्लस्टर हेतु 40 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

राज्य को मिलेगी नई औद्योगिक पहचान

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष में यह पहल ऐतिहासिक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

नवप्रवर्तन और जिम्मेदारी का संकल्प

नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि वे राज्य की औद्योगिक नीति को धरातल पर लागू कर प्रदेश को विकसित औद्योगिक राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजना का भूमिपूजन किया गया, जो राज्य के तकनीकी भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस मौके पर उपमुख्यमंत्रीअरुण साव, उद्योग मंत्री  लखनलाल देवांगन, मंत्री  केदार कश्यप,  रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल,  विजय बघेल, विधायकगण एवं निगम-मंडल बोर्डों के अध्यक्ष, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, तथा अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

Related Articles

Back to top button