Kabirdham: तेंदूपत्ता सीजन शुरू होते ही नक्सली हुए सक्रिय, इधर पुलिस नें बढ़ाई मूवमेंट

संजू गुप्ता@कवर्धा। नक्सली दृष्टिकोण से कभी बेहद शांत माने जाने वाले कवर्धा जिला में लगातार नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ते जा रही है। बीते सालों में जहां पुलिस नक्सलियों के बीच आधा दर्जन से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी है तो वहीं पुलिस को अब तक तीन नक्सलियों को मारने में सफलता हाथ लगी है जबकि जिले में चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस बीच हाल ही में घोर नक्सल प्रभावित इलाका बोल्दा-पंडरीपानी में एक दर्जन से अधिक हथियारलेस महिला नक्सलियों के आने की खबर है।
जिले का सीमावर्ती इलाका एमएमसी जोन अंतर्गत शामिल है,बस्तर क्षेत्र में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली अपने नए ठिकाने की तलाश में लगातार मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के लगे कवर्धा जिले में अपना पैठ जमाने मे लगे हैं। वहीं पुलिस भी लगातार इन क्षेत्रों में कैंप खोलकर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरने की कोशिश में है।हालांकि हाल में जिले के सबसे बीहड़ नक्सल एरिया बोल्दा में एक दर्जन से ज्यादा हथियारलेस महिला नक्सली आने की खबर है जो जिले के विस्तार प्लाटून टू में शामिल होकर किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में है।
हालांकि पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पहले की तुलना में नक्सलियों की संगठन कमजोर हो गई है लेकिन तेंदूपत्ता सीजन प्रारंभ होने से पहले ठेकेदार तक अपनी उपस्थिति दिलाने नक्सली सक्रिय हो गए हैं वहीं सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांव-गांव पहुंच रही है और नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है।