कबीर धाम(कवर्धा)जिले

Kabirdham: संसाधनों के अभाव में जैसे-तैसे संचालित हो रहा केंद्रीय विद्यालय, परेशान परिजनों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर किया निवेदन

संजू गुप्ता@कबीरधाम। जिले का एकमात्र केंद्रीय विद्यालय जो पिछले 4 सालों से करपात्री स्टेडियम परिसर में उधार की इमारत और संसाधनों के अभाव में जैसे-तैसे संचालित हो रही है। यहां पढ़ने वाले बच्चों का नई बिल्डिंग का सपना पूरा नहीं हो सका है। यहां अध्ययनरत बच्चों के पालकों की चिंता तब ओर बढ़ गई, जब केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने भवन का अभाव बताते हुए इस नए शिक्षा सत्र में पहली कक्षा में ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। इसकी खबर लगते ही चिंतित पालकों की टीम ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर भवन की उपलब्धता के लिए निवेदन किया।

Kabirdham: संसाधनों के अभाव में जैसे-तैसे संचालित हो रहा केंद्रीय विद्यालय, परेशान परिजनों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर किया निवेदन

कलेक्टर ने पालकों को दिया आश्वासन

फिलहाल पालकों के निवेदन पर जिले के कलेक्टर ने इस नए सत्र के लिए भी अतिरिक्त कक्ष के आपूर्ति कर उन्हें सत्र में बच्चों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने का आश्वासन दिया। कलेक्टर के आश्वासन के बाद पालकों ने अब राहत की सांस ली है।

10 एकड़ भूमि पर बन रहा नया भवन

आपको बता दें कि कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 2017-18  में जिले में इसकी शुरूआत की गई थी। तत्कालीन तौर पर स्टेडियम परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष में इन्हें संचालित किया गया, जो अब तक चल रहा है। ही नया भवन जिले के महाराजपुर में लगभग 10 एकड़ भूमि पर बनना है। जिसका निर्माण कार्य 2021 में प्रारंभ हो चुका है। सन 2024 तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है। तब तक यहां पढ़ने वाले बच्चों को स्थानाभाव और संसाधनों के अभाव में ही अपना पढ़ाई जारी रखना होगा।

Related Articles

Back to top button