छत्तीसगढ़

JSW कंपनी हादसे में झुलसे दूसरे श्रमिक की मौत, शव को गृह ग्राम लाने के लिए परिजनों ने की कंपनी प्रबंधन से बात

नितिन@रायगढ़. बीते 13 मई की सुबह जेएसडब्ल्यू कंपनी में सभी मजदूर अपने अपने कार्य मे व्यस्त थे , ठीक इसी दौरान डीआरआई में काम कर रहे तीन मजदूर लक्ष्मी एवं लोकेश्वर व एक अन्य के ऊपर खौलता हुआ भाप गिर गया, जिससे इनमें से दो मजदूर 50 प्रतिशत गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए थे। इनमें से दो घायल मजदूरों को गंभीर हालात में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा गया था, इस हादसे में एक सप्ताह पहले एक मजदूर की मौत हो गई थी, वही आज सुबह फिर दूसरे घायल मजदूर लकेश्वर पिता आनंदराम बंजारा 37 साल निवासी कुररूभांठा की मौत हो गई।

वही इसकी खबर मृतक के परिजनों को जैसे ही मिली, वे उसके शव को सुगमतापूर्वक यथाशीघ्र गृह ग्राम लाने हेतु जेएसडब्ल्यू कंपनी के अधिकारीयों से मिलने पहुंचे, जहाँ खरसिया एसडीओपी व भुपदेवपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचकर, कम्पनी के अधिकारियों से शव को यथाशीघ्र गृह ग्राम लाने तथा परिजनों को मुआवजा व अन्य सुविधाएं दिलाने हेतु चर्चा की गई.

जेएसडब्ल्यू कंपनी के अधिकारी ने मौके पर उपस्थित परिजनों को बताया की वहां अस्पताल की प्रक्रिया पूरा होने थोडा समय लग रहा है, अगर आज प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आज शाम पांच बजे तक एयर प्लेन से आने की संभावना है. अगर नहीं हुई तो कल तक आ जाएगी वही कंपनी प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दि गई है, मुआवजे व अन्य प्रकार की सुविधाओं की प्रक्रिया की जा रही है.

Related Articles

Back to top button