Jharkhand: हथियार के बल पर पीटा, फिर लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, 4 कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, जल्द शहर छोड़ेन की दी धमकी, नहीं तो अंजाम भुगतने को रहो तैयार

रांची। (Jharkhand) झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में चार कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने चारों से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए हैं. इस घटना के बाद चारों युवक दहशत में हैं. पुलिस ने युवकों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।
ठंड में स्वेटर बेचने आते हैं रांची
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के चार युवक बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद और वसीम अहमद हाथीखाना में रहते हैं. (Jharkhand) पीड़ित बिलाल ने बताया कि वे 20 सालों से डोरंडा के इलाके में किराए के मकान में रहते हैं. ठंड के मौसम में कश्मीर से ऊनी कपड़े लाकर रांची में बेचते हैं. हालांकि कुछ दिनों से स्थानीय लोगों का स्वभाव उन लोगों के प्रति बदला-बदला सा है. उन्हें रोज शहर छोड़ने की धमकियां दी जा रही है, साथ ही मारपीट भी की गई.
BJP के आरोपों को पीएल पुनिया ने नकारा, कहा- बीजेपी क्या चाहती है ? हम इसकी परवाह नहीं करते
घटना के बाद से डरे हुए है युवक
हाथीखाना में रहने वाले कश्मीरी युवक बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद और वसीम अहमद के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. साथ ही इन्हें जल्द से जल्द शहर छोड़ने की धमकी भी दी गई. शहर न छोड़ने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया. इस घटना के बाद से युवक डरे हुए हैं. पीड़ित युवकों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
हथियार के बल पर मारपीट
कश्मीरी युवकों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार के दिन सोनू नाम के युवक ने हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया भी. थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीरी युवकों की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.