छत्तीसगढ़

BJP के आरोपों को पीएल पुनिया ने नकारा, कहा- बीजेपी क्या चाहती है ? हम इसकी परवाह नहीं करते

रायपुर। बीजेपी (BJP) कांग्रेस की गुटबाजी को स्वीकार कर चुकी है. बीजेपी के मुताबिक गुटबाजी का फायदा उनको चुनाव में मिलता रहा है. इसी भरोसे हम चुनाव जीत रहे हैं।

अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का बयान सामने आया है। उन्होंने पार्टी में गुटबाजी को सिरे से नकारा है।(BJP)  उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी और मतभेद नहीं है। सब एकजुट होकर काम कर रहे हैं। बीजेपी क्या चाहती है ? हम इसकी परवाह नहीं करते हैं।

Surajpur: पिता की करनी का बदला बच्चे से, चाचा-चाची ने की 5 साल के बालक की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

प्रदेश भर में कांग्रेस की विभिन्न गतिविधियों की ली समीक्षा

बता दें कि (BJP)  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की बैठक लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। कंट्रोल रूम प्रभारियों ने जिलो में चल रहे बूथ कमेटी के पुनर्गठन और सदस्यता अभियान के बारे जानकारी ली तथा जिन जिलों में बूथ कमेटियों पुनर्गठन तथा सदस्यता अभियान का काम तीव्रगति से नहीं चल रहा वहां और गति लाने का निर्देश दिया। 

Related Articles

Back to top button