बिलासपुर

‌BJP का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, जानिए क्यों?

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (BJP) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर  इकाई के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के नाम से दिया जाने वाला राज्य स्तरीय अलंकरण पुरस्कार की घोषणा आज दिनांक तक नहीं किये जाने के कारण  छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना नेहरू चौक बिलासपुर में दिया।(BJP)  इस मुद्दे को लेकर महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइके के नाम द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Chhattisgarh: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, सीएम मे ट्वीट कर डॉ के.के ध्रुव को दी बधाई, कहा- 18 सालों के छल का जवाब

(BJP)  प्रदर्शन में बिलासपुर सांसद अरूण साव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का अहंकार तो देखो जब इनके मंत्री से पूछा गया बाबा गुरू घासीदास के नाम से अलंकरण क्यों नहीं दिया गया तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति/संस्था पुरुस्कार के लिए उपयुक्त नहीं था।

Arrest: मिली कामयाबी, लूट, चोरी व अन्य घटनाओं को देते थे अंजाम, अब 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

इस सरकार को छत्तीसगढ़ के लोगों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बाबा गुरू घासीदास शोध पीठ बनी थी, इस सरकार ने उसके अध्यक्ष को बर्खास्त कर उस पर भी ताला लगा दिया। बाबाजी के जन्म स्थल को बनने से रोका जा रहा है व पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बाबाजी के जन्म स्थल को भव्य मंदिर व पर्यटन केन्द्र बनाने का कार्य प्रारंभ किया था जिसे कांग्रेस सरकार में आते ही बंद करा दिया है। कांग्रेस सरकार आने के बाद विकास रुक गया है। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने संत के अनादर का बदला लेगी।

Related Articles

Back to top button