जशपुर। (Jaspur) सिटी कोतवाली क्षेत्र में जरिया से डडगांव तक रोड निर्माण में लगी 2 JCB में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना बीती रात की बताई जा रही है. इस घटना से निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.
Raipur: उरला हत्याकांड का खुलासा, बड़ा भाई निकला हत्यारा, जमीन विवाद में उतारा था मौत के घाट
जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र में आगजनी की घटना से दो जेसीबी पूरी तरह जल गई. दोनों गाड़ियां रोड निर्माण में लगी थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने दोनों गाड़ियों में आग लगा दी. गाड़ियों के अचानक जलने से आसपास मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तब तक दोनों जेसीबी पूरी तरह से जल चुकी थी.
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने की है. पुलिस सभी पहलू से जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.