Janjgir-Champa: हॉट बाजार की है ग्रामीणों को आवश्यकता, मगर पंचायत क्यों है मौन

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) सक्ती जनपद में बना हॉट बाजार अब जर्जर स्थिति  में पहुंच चुका है। ग्राम पंचायत जेठा में लाखों से बना हॉट बाजार का निर्माण आठ वर्ष पहले हुआ था। शक्ति ब्लॉक के जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेठा गांव के हाट बाजार में अवस्था का अभाव दिख रहा है।

(Janjgir-Champa)यही कारण है कि ग्रामीण हाट बाजार ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण अब जंगल में तब्दील हो गया है। हाट बाजार के चबूतरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। परिसर भी जर्जर हो गया है। पूरे परिसर में गंदगी का आलम- हैं, इसकी मुख्य वजह पंचायत द्वारा रख-रखाव का महै ग्राम पंचायत जेठा में 2012 में सरपंच के द्वारा हाट बाजार का निर्माण कराया गया था। जिससे जनता को हॉट बाजार का आसानी से लाभ मिल सके ताकि लोगों भटकना न पड़े, मगर आज हॉट बाजार की स्थिति ऐसी हो गई हैं, जहां ग्रामीणों को हॉट बाजार की सुविधा मिलना मुश्किल हो गया है ग्रामीण हाट बाजार की योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना ग्रामीण हाट बाजार योजना के तहत पंचायत राज से ग्राम पंचायतों में ग्रामीण हाट बाजार बनवाए योजनाबद्ध तरीके से हाट बाजार क्षेत्र में चबूतरों का निर्माण शेड का निर्माण कराया गया ,

(Janjgir-Champa)ग्रामीणों ने बताया कि जब से ग्रामीण हाट बाजार बना है तब से लेकर आज तक शुरु नहीं हुआ है। गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य और फिर ग्राम पंचायत की अनदेखी से योजना पर पानी फिर गया है। वर्तमान में ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव द्वारा भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने शीघ्र ही हाट बाजार शुरु किए जाने मांग की है।

Janjgir-Champa: खेतों के बोर, और घर में छुपा रखा था नकली नोट, अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

Exit mobile version