जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: असामाजिक तत्वों का उत्पात, गौठान का किया ये हाल, जनपद सीईओ के पास पहुंचे सरपंच

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के अंतर्गत आने वाले पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम केसला में पंचायत ने गौठान में लोहे के तार व सीमेंट के 50 खंभे बनवाए थे। जिसे आसामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है।

(Janjgir-Champa) दरअसल मामला ग्राम पंचायत केसला में बने गौठान के बाउंड्री और सीमेंट के खंभों को गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

Chhattisgarh: पुलिस जवानों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह, गृहमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह को दिए ये निर्देश

(Janjgir-Champa) सरपंच के द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना हमने जनपद सीईओ को दे दिया है। परंतु गांव के आसामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार  गौठान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और लगातार तोड़फोड़ की जा रही हैं

Chhattisgarh: महिला तस्करी मामला, किरणमयी नायकर ने गंभीरता से जांच के दिए आदेश, अधिकारियों से की चर्चा

Related Articles

Back to top button