Janjgir-Champa: पुलिसकर्मी के बेटे की गुंडागर्दी, ठेले वाले की बेदम पिटाई, जाते-जाते बोला- मेरे पिता एएसआई हैं, तू मेरा क्या ही बिगाड़ लेगा

जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेले वाले को लात-घूंसे और रॉड से बेदम पीट दिया। इसके बाद जाते समय वो ये कहना लगा कि मेरे पिता एएसआई हैं, तू मेरा क्या ही बिगाड़ लेगा। बाद में सभी अपनी कार से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ठेले वाले ने थाने में शिकायत की है। बताया जा रहा है कि उसने आरोपी और उसके साथियों से पान-गुटखे के पूरे पैसे मांगे लिए थे। पूरे घटनाका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।  मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

CG : छत्तीसगढ़ में आगामी 3-4 दिनों में हल्की बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान में होगी वृद्धि

जानकारी के मुताबिक रोज की तरह प्रकाश साहू सक्ती स्टेशन के पास पान ठेले की दुकान चलाता है। रोज की तरह उसने सोमवार को भी ठेला खोला था। इस बीच रात को 10 बजे नवीन डहरिया अपने 6 से 7 साथियों के साथ वहां कार से पहुंचा था। उसने यहां मुझसे पान मांगा, सिगरेट लिया और गुटखे का पाउच मांगा था। मैने दिया, जिसकी कीमत कुल 165 रुपए थी।

प्रकाश ने बताया कि उन्होंने उसे ये कहते हुए पीटा की हमने 500 रुपए दिए हैं। मगर तुम बोल रहे 50 दिए हैं। ये कहते हुए आरोपियों ने उसे जमकर पीटा। फिर दुकान के गल्ले में रखा 4 से 5 हजार रुपए कैश भी निकाल लिया। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version