जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) छत्तीसगढ़ के इतिहास में शायद ऐसा कभी मौका आया होगा कि किसी विधायक को अचानक ही संध्याकालीन अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा करनी पड़ी हो।
(Janjgir Champa) जी हम बात कर रहे हैं जैजैपुर तहसील क्षेत्र की आधा दर्जन गाँव के किसान अपनी धान खरीदी पंजीयन को लेकर तहसील कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे।
Dhamtari: स्कूल पहुंचकर पालकों का जमकर हंगामा, अब कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, पढ़िए पूरी खबर
वही किसानों ने आरोप लगाया कि जिस खसरा को पट्टे की जमीन बताकर धान खरीदी पंजीयन पटवारी द्वारा नही कर रहा है। उसमें पिछले साल किसानों की धान की बिक्री कैसे हुआ और केसीसी खाद बीज क्यो दिया गया अगर पट्टे की जमीन है तो धान खाद बीज नही देना था।
Chhattisgarh: पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर सीएम का बड़ा बयान, बोले- अभी इस पर कोई विचार नहीं
(Janjgir Champa) वही किसान लक्षराम ने बताया कि राजस्व विभाग हम किसानों को गुमराह कर रहे हैं किसानों की पंजीयन में पटवारी द्वारा रुपये की मांग किया जा रहा हैं। नही देने पर पंजीयन नही करने का भी आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि पूर्व में जैजैपुर में धान खरीदी पंजीयन को लेकर 15 अक्टूबर को जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था।
जिसमे राजस्व विभाग द्वारा किसानों की समस्या को दूर करने की आश्वासन दिया गया था। लेकिन किसानों की समस्या की हल दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी समस्या का हल नही होने के कारण मुरलीडीह,सेमराडीह, बेलादुला,करोवाडीह, गुचकुलिया, तुसार,कुटराबोड के किसान और विधायक अपनी मांगों को लेकर अचानक कल शुक्रवार को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना बैठ कर धरना में डटे रहे।
धरना देख सक्ति एसडीएम रात्रि 8 बजे किसानों के बीज पहुचे और किसानों को धान खरीदी पंजीयन में हो रहे गड़बड़ी को सुधारने की आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया गया। किसानों कीआंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी रहे मौजूद।