धमतरी

Dhamtari: स्कूल पहुंचकर पालकों का जमकर हंगामा, अब कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, पढ़िए पूरी खबर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर से सटे अछोटा गांव में स्कूल राशन को लेकर पालको ने बवाल खड़ा कर दिया। काफी हंगामे के बाद शिक्षा विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। तब जाकर मामला शांत हुआ।(Dhamtari)  इधर ने परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

Janjgir-Champa: देखिए आखिर क्यों किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल…Video

(Dhamtari) दरअसल कोरोना बंदी के कारण स्कूल भी बंद हैं। लेकिन बच्चों को मध्याह्न भोजन की जगह सूखा राशन दिया जा रहा है। पालकों का आरोप है कि महिला समूह और शिक्षकों की मिली भगत से 30 फीसदी कम राशन बच्चों को दिया। बाकी राशन बेच कर खा गए। देखना होगा कि जांच के बाद क्या रिपोर्ट आती है।

Chhattisgarh: पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर सीएम का बड़ा बयान, बोले- अभी इस पर कोई विचार नहीं

Related Articles

Back to top button