जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa: देखिए आखिर क्यों किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल…Video

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम साराडीह जल बैराज परियोजना से प्रभावित किसानों के भीतर सुलग रही आग आज आंदोलन पर रूप ले ली है. किसान अब आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शांति पूर्ण रूप से आंदोलन कर रहे हैं.

Special Train: दीपावली और छठ पूजा पर इस राज्य को रेलवे ने दी सहूलियत, पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी, देखिए लिस्ट

(Janjgir-Champa) गौरतलब है कि तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम साराडीह बैराज के डुबान से प्रभावित जमीनों के किसान मुआवजे के लिए पिछले 8 सालों से मांग कर रहे थे. लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया.

(Janjgir-Champa) किसानों का कहना है कि ना तो उन्हें  मुआवजा मिला है. बल्कि बिना मुआवजे के बैराज में पानी रोका जा रहा है. जिसकी वजह से महानदी के तटीय क्षेत्र के किसान फसल नहीं लगा पा रहे हैं.

Janjgir-Champa: सीसी रोड का निर्माण अब इस गांव में बहेगी विकास की गंगा, खास मौके पर क्या कहा विधायक प्रतिनिधि ने पढ़िए

 जिसकी वजह से उनकी आर्थिक दिनोंदिन खराब हो रही है. लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं ना ही किसानों की समस्या का समाधान कर रहे हैं.

किसानों ने लगातार आला अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराया. लेकिन किसानों की किसी ने नहीं सुनी.

 जिसके कारण अब किसान आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल साराडीह गांव के बैराज पर ही कर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे जल सत्याग्रह वह करेंगे फिर भी मांग पूरी नहीं होगी तो किसान उग्र आंदोलन भी करेंगे.

Related Articles

Back to top button