Janjgir-Champa: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, फिर जेब में सुसाइड नोट रखकर तालाब में फेंका, हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव के तालाब में तीन दिनों से लापता 12 वर्षीय किशोरी की लाश मिलने के सनसीखेज मामले का पुलिस ने प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा किया है।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मृतका का प्रेमी ही कातिल निकला। जिसने एक साथ आत्महत्या करने का वादा कर के नाबालिग से सुसाइड नोट लिखवाया। फिर उसे घर से लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और कत्ल कर उसके लेगिंस के जेब में सुसाइड नोट रखकर मृतका के शव को तालाब में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
Chhattisgarh में आज मिले कोरोना के 82 नए केस , 2 मरीज की मौत
इस संबंध में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 2 मार्च को नाबालिग के परिजनों ने जैजैपुर थाना आकर जानकारी दी थी कि 28 फरवरी के दरम्यानी रात इसकी नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी। तभी 3 मार्च को नाबालिग लड़की की लाश ग्राम चोरभटठी के डबरी तालाब में मिली। जांच पंचनामा के बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी जैजैपुर और तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा विडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें हत्या की पुष्टी हुई। जिस पर पुलिस ने धारा 302 जोड़कर परिजनों और ग्रामिणों के बयान के बाद संदेही जवाहर चंद्रा पिता समारू राम चंद्रा निवासी चोरभटठी थाना जैजैपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था जो की पूरे गांव में फैल चुकी थी।
जिसकी वजह से दिनांक 28 फरवरी को उसने लड़की से मिलकर हत्या करने की साजिश कर सुसाइड नोट लिखकर लाने को कहा। जिसके बाद नाबालिग अपने घर से सुसाइड नोट लिखकर रात 1 बजे आरोपी के साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर डबरी तालाब चोरभटटी के पास पहुंची। तब आरोपी ने उससे जबरदस्ती बलात्कार किया और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतका द्वारा लिखे गये सुसाइड नोट को उसके लेगिंस के जेब में रख कर मृतिका के शव को डबरी तालाब में फेक दिया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 05.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है ।