Janjgir-Champa: अवैध तरीके से राखड़ की डंपिग, आरकेएम पावर प्लाट पर 89.40 लाख का प्रशासन ने ठोका जुर्माना

जांजगीर-चांपा।  अवैध तरीके से राखड़ की डंपिग का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पर्यावरण विभाग ने आरकेएम पावर प्लाट पर प्रशासन ने 89.40 लाख का जुर्माना लगाया है। ग्रामीणों के द्वारा फ्लाई ऐश की अवैध डंपिग की शिकायत मिल रही थी।

शिकायत पर प्रशासन के द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान फ्लाई ऐश की अवैध डंपिग किया जाना पाया गया। साथ ही उद्योग के द्वारा जनित फ्लाई ऐश से भरे हुए ट्रक पाये गए थे। जांच के बाद पर्यावरणीय नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई की गई है।

Marwahi: अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर चेकिंग, कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा, जानिए कोरोना को लेकर प्रशासन की तैयारियां

अगर 15 दिन के भीतर जुर्माना राशि नही जमा करने पर विद्युत विच्छेदन या उत्पादन बंद किये जाने के कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड प्लांट डभरा तहसील के उच्चपिंडा में संचालित है।

Exit mobile version