क्राईम
Janjgir-Champa: गांजे का कर रहा था कारोबार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे..

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के नवागढ़ क्षेत्र में लगातार पुलिस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दुर्गेश देवांगन को गिरफ्तार किया है।
CM ने मांझी-चालकी, मेम्बर-मेंबरीन के साथ किया भोजन
(Janjgir-Champa)आरोपी के पासदो किलो अवैध मादक पदार्थ पुलिस ने जप्त किया है। जिसकी कीमत 8000 रुपए के करीब आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने 20 हजार रुपए की बाइक भी जप्त की है। (Janjgir-Champa)आरोपी के विरूद्ध अप.क. 297/20धारा 20 बीएनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई रकी गई। आरोपी का कोरोना टेस्ट कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
Good day! Do you know if thhey make any pluginns tto protect againsat hackers?
I’m kinda paranoid abkut losing eeverything I’ve worked
haard on. Anyy tips?