जांजगीर-चांपा
Janjgir-Champa: सीसी रोड का निर्माण अब इस गांव में बहेगी विकास की गंगा, खास मौके पर क्या कहा विधायक प्रतिनिधि ने पढ़िए

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवली में डीएमएफ मद से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शुभारंभ विधायक ने किया।
(Janjgir-Champa) क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत कवली के कीचड़ युक्त गली के लिए 10 लाख राशि से सीसी रोड बनाया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा मिल सके।
(Janjgir-Champa) वही विधायक प्रतिनिधि दयाल सोनी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से लगातार चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लखेश्वर सारथी जनपद सदस्य व हेमपुष्पा शेखर डनसेना सरपंच ग्राम पंचायत कवली समते कई लोग मौजूद थे।