देश - विदेश

Jammu-Kashmir: हिरासत में बीजेपी कार्यकर्ता, महबूबा के बयान पर मचा बवाल, कश्मीर में बिगड़ा माहौल

श्रीनगर। (Jammu-Kashmir) पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के तिरंगा नहीं उठाने वाले बयान पर जमकर बवाल हो रहा है. आज बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के लाल चौक पर पहुंचे और वहां पर तिरंगा फहराने की। इस दौरान जमकर प्रदर्शन भी किया.

हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. बीजेपी की ओर से सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

(Jammu-Kashmir) इससे इतर जम्मू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी कार्यालय पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए.

Congress: सोनिया का मोदी सरकार पर हमला, कहा- विरोधियों की आवाज दबा रही बीजेपी

महबूबा मुफ्ती का बयान

(Jammu-Kashmir) गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने कहा था, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी. जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे. वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.’

Janjgir-Champa: वकालत की किए थे पढ़ाई, एमपी के किसान को देख आई प्रेरणा, अब खुद पपीते की खेती कर बनें आत्मनिर्भर..पढ़िए

Related Articles

Back to top button