Jagdalpur news: छत्तीसगढ़ और ओड़िसा की सीमा के निरीक्षण को पहुंचे बस्तर कलेक्टर और एसपी, दिए ये निर्देश

बासकी ठाकुर@जगदलपुर।  (Jagdalpur news)छत्तीसगढ़ और ओड़िसा की सीमा धनपुंजी में स्थित सीमा नाके को बस्तर कलेक्टर और

पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

बता दें कि, लगातार शिकायत मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सीमावर्ती

(Jagdalpur news)क्षेत्र धनपुंजी में स्थित जांच नाके का निरीक्षण किया।

उन्होंने नाके पर ओड़िसा राज्य से आने वाले लोगों की यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया।

वहीं कलेक्टर ने मौके पर ही जिले में आने वाले लोगों के हाथों में सख्त रूप से अमिट स्याही से निशान लगाकर तत्काल होम क्वारनटाइन करने के निर्देश दिए।

उक्त नाके पर स्वास्थ्य, पुलिस, वन और शिक्षा विभाग के कर्मचारी तैनात है।

Vikas tiwari ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राममयी निर्णय का किया है स्वागत

(Jagdalpur news)स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर में आने वालों का थर्मल स्कैनर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना ई – पास, बिना स्वास्थ्य

परीक्षण के प्रवेश नही कर पाने के सख्त निर्देश दिए है।

उन्होंने जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक लोगों की जानकारी एकत्रित करने की बात कर्मचारियों से कही है।

Exit mobile version