जगदलपुर। (Jagdalpur) पुलिस को आज एक बडी़ कामयाबी हासिल हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर एक लाख के इनामी नक्सली पन्डरू सहित 9 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है। जिला पुलिस इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है।
(Jagdalpur)पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि और भी नक्सली सरेंडर कर सकते हैं । नक्सली संगठन की तानाशाही से तंग आ चुके हैं।
(Jagdalpur)नक्सलियों ने बताया कि उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता था, वहीं शादी करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही थी। CRPF 80 बटालियन के CEO नरेन्द्र सिंह ने नक्सलियों के सरेंडर की पुष्टि की है।