Jagdalpur: नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 1 लाख का था इनाम, लूट,हत्या जैसे कई अपराधों में रह चुका है शामिल

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि समर्पित नक्सली सहदेव कटेकल्याण एरिया कमेटी का सीएनएम नाट्य मंडली का अध्यक्ष रहा है और वह पिछले 12 वर्षो से नक्सल संगठन में काम कर रहा था।

Chhattisgarh: शक्कर कारखाना श्रमिक को इंटक की श्रद्धांजलि

(Jagdalpur) बस्तर एसपी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सहदेव ने आत्म समपर्ण किया है। (Jagdalpur) इस पर लूट,हत्या,आईडी विस्फोट सहित कई अपराध दरभा और पखनार थाने में दर्ज हुए हैं। आज पुनर्वास नीति के तहत आत्म समर्पित सहदेव को 10 हजार की राशि देकर मुख्य धारा में जोड़ा गया।

Exit mobile version