Jagdalpur: कोतवाली पुलिस की मेहनत लाई रंग, सामान के साथ 3 आरोपी चढ़ पुलिस के हत्थे, जप्त हुआ इतने लाखों का सामान, Video

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए सामानों के साथ तीन चोरो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 (Jagdalpur) मामले के बारे जानकारी देते नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि लगातार चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी, इस सम्बंध में बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

Marwahi By Election: जाति प्रमाण पत्र निरस्त पर अमित जोगी का बयान, ट्वीट कर कही ये बात

(Jagdalpur) गठित टीम द्वारा लगातार शहर में हुई घटना को देखते हुए कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। घटनाओ को ध्यान में रखते हुए कुछ संदेहियों को चिन्हांकित कर सन्देह के आधार पर पूछताछ किया गया , जिनमे संदेही अनमोल, आदर्श ,अभय बारीकी से पूछताछ करने पर कुछ दिन पूर्व दिनों संदेहियों द्वारा धरमपुरा में सुने मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया।

  आरोपी (1)अनमोल वासनिक उर्फ हाड़ा निवासी कालीपुर अटल आवास , (2) आदर्श उर्फ आनंद निवासी मेटगुड़ा (3)अभय मसीह निवासी गंगामुण्डा को गिरफ्तार कर उनसे कब्जे से 02 नग एलईडी, 03 चांदी के सिक्के, 05 नग घड़ियां, 01 मंगलसूत्र, खंजर एवम घटना में उपयोग मोटर सायकल को मामले में जप्त किया गया है। जप्त संपति की अनुमानित कीमत 2,30,000 है। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Exit mobile version