देश - विदेश

टाटा की सबसे बड़ी कंपनी का ऐलान, इस काम के लिए 1 दिसंबर की तारीख तय

नई दिल्ली। IT दिग्‍गज कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने मंगलवार को शेयर बायबैक के डेट का ऐलान कर दिया. कंपनी कुल 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक करेगी और 4,150 रुपये पर प्रति शेयर खरीदेगी. एक्‍सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि शेयर Buyback से कंपनी को कारोबार में कोई लाभ या कमाई नहीं होगी, बल्कि निवेश की राशि में कमी आएगी. कंपनी ने कहा कि अगर कंपनी चाहती तो इस रकम को कहीं अन्‍य निवेश करके कमाई कर सकती थी. कंपनी का मानना है कि ट्रांजैक्‍शन, टैक्‍स और अन्‍य खर्च को लेकर शेयर बायबैक का कुल खर्च 17,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नहीं होगा.

निवेशकों की कितनी होगी कमाई
मंगलवार को NSE पर TCS के शेयर 0.47% की उछाल के साथ 3,473.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे, जबकि टीसीएस 4,150 रुपये पर शेयर बायबैक कर रही है. ऐसे में देखा जाए तो मौजूदा भाव से कंपनी अपने शेयरों को 19.5 फीसदी ज्‍यादा प्रीमियम पर शेयर निवेशकों से खरीदेगी. इसका मतलब निवेशकों को हर शेयर पर 19.5 फीसदी ज्‍यादा की कमाई होगी. कंपनी ने शेयर खरीदने का रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तय किया है.

\

Related Articles

Back to top button