देश - विदेश

IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्वीटर अकाउंट लॉक… इधर Twitter ने कहा- उन्होंने किया पॉलिसी का उल्लंघन

नई दिल्ली। IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्वीटर अकाउंट एक घंटे तक लॉक रहा. ट्वीटर ने इसे पॉलिसी का उल्लंघन बताया. अकाउंट लॉक होने के बाद अब ट्विटर और सरकार के बीच तनातनी और भी बढ़ सकती है. Twitter का स्क्रीनशॉट रविशंकर प्रसाद ने पहले Koo ऐप पर शेयर किया. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. उन्होंने कहा है कि घंटे भर के लिए ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक करके रखा है.

रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर द्वारा किया गयाा ये ऐक्ट कानून का उल्लंघन है. ट्विटर थ्रेड में उन्होंने कहा है कि ट्विटर की मंशा सही नहीं है और अब ये समझ आ गया कि क्यों नहीं ट्विटर IT Rules को मानना चाहता है.

Related Articles

Back to top button