इजरायली आर्मी ने कर दिया कंफर्म, बेटी जैनब संग मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह, IDF का पोस्ट- अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा

नई दिल्ली। इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने का दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.' आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, 'हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है.' माना जा रहा है कि दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर शुक्रवार को हुए इजरायली एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब मारे गए.

डेनियल हगारी ने कहा, 'इजरायली इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली सटीक खुफिया जानकारी के बाद, हमारी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर टारगेटेड अटैक किया, जो बेरूत के दाहियेह क्षेत्र में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित था. यह हमला तब किया गया जब हिज्बुल्लाह की सीनियर लीडरशिप अपने हेडक्वार्टर में इजरायल के नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की रणनीति पर काम कर रही थी.'

इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हिज्बुल्लाह चीफ के रूप में हसन नसरल्लाह के 32 साल के कार्यकाल के दौरान, वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार था. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हसन नसरल्लाह दुनिया भर में आतंकवादी हमले करवाने के लिए जिम्मेदार था जिसमें विभिन्न देशों के बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई. हिज्बुल्लाह में नसरल्लाह ही सभी प्रमुख निर्णय करता था और रणनीति बनाता था.

Exit mobile version