महासमुंद

Interstate Smuggler Arrested: पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, 8 क्विंटल गांजे के साथ 4 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मनीष@महासमुंद। (Interstate Smuggler Arrested) पुलिस को चकमा देने पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के बीच छिपाकर गांजे की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालों पर नजर रखी हुई थी. फॉरेस्ट नाका टेमरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच एक वाहन बोलेरो पीकअप क्रमांक MH 18 BG 5458 तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी। (Interstate Smuggler Arrested) जिसे चेकिंग पाईन्ट एनएच 353 फॉरेस्ट नाका टेमरी पर रोका गया।

(Interstate Smuggler Arrested) वाहन में वाहन चालक व्यक्ति बैठा मिला। जिनसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम संजय सामल पिता सुकदेव सामल उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम सनगना पोस्ट जयचन्द्रपुर थाना मरसागई जिला केन्द्रापाडा,  ओडिशा के रहने वाले बताया। यह वाहन ओडिसा से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी।

महाराष्ट्र जाने के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। थाना कोमाखान की टीम को शक होने पर वाहन की तलाशी ली तब वाहन के पीछे डाले में बोरियों में पता गोभी व आलू भरा हुआ मिला। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में पत्ता गोभी एवं आलू की बोरिया भरी हुई थी।

जिसके निचे प्लास्टिक के 15 बोरियों में मादक पदार्थ गांजा जैसे भरा हुआ था प्रत्येक बोरी में 16-16 पैकेट कुल 240 पैकेट एवं वाहन के डाला में पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के नीचे चेम्बर बना हुआ था चेम्बर में छिपा कर रखे 110 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा भरा हुआ मिला। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 350 पैकेट में कुल 07 क्विटंल अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी NDPS एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी संजय सामल से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि  एक अन्य लग्जरी कार में भी कुछ लोगो द्वारा गांजा परिवहन करने की जानकारी मिली जिसे पुलिस द्वारा आरोपी  बताये अनुसार संदिग्ध वाहन की चेकिंग में लगी तभी खरियार रोड ओडिशा की ओर से एक हुंडई वर्ना क्रमांक OD 02 AG 5266 आयी जिसे रोक कर पुलिस द्वारा पूछताछ कर तलाशी ली गई। कार में 3 व्यक्ति बैठे मिले। वाहन की तलाशी पुलिस द्वारा ली गई तब वाहन के पीछे डिक्की में 50 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला। उक्त कार से 50 पैकेट में प्रत्येक पैकेट 2 किलो ग्राम वजनी कुल 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों जप्त कर को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 20बी छक्च्ै एक्ट के तहत् थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button