
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख जिला गरियाबंद में प्रथम दौरे पहुंचे। इसके बाद जिले के न्यू कैंप छिंदोला का दौरा किए। कैंप में तैनात सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के अधिकारी , कर्मचारियों से रूबरू होते हुए कैम्प सुरक्षा व दैनिक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
जिले के समस्त अधिकारियों से सभा कक्ष में रूबरू होते हुए मीटिंग लिए एवं जिले में ऑनलाइन ऑर्डर,कानून व्यवस्था को विशेष रूचि लेते हुए समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये। साथ ही महिला संबंधी, चोरी, सायबर, चिटफण्ड, गांजा, हीरा, अवैध शराब जैसे अपराधों में अंकुश लगाने के संबंध में निर्देश दिये।
इस बीच पत्रकारों से भी कई बातों पर चर्चा की हुई जिसमें पत्रकार परमेश्वर राजपूत को गोलीमारकर हत्या किए जाने धमकी के एक माह बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर एसपी से जानकारी लेते हुए त्वरित कार्यवाही की बात कही। साथ ही उपस्थित थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को खासकर गरीब तबके के व्यक्ति पुलिस से काफी उम्मीद लेकर थाना पहुंचते हैं। पुलिस अधिकारी द्वारा फरियादी को बैठाकर शालीनता से उनकी बात को सुने और उनको थाना में सहज महसूस करावें। प्रत्येक पुलिस अधिकारी,कर्मचारी मानवता और देशहित में कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।