वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित… अश्विन को मिला मौका
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 जल्द ही भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है.
मगर इस स्क्वॉड में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी गई थी. ऐसे में भारतीय टीम ने इस दिन अपनी स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव कर फाइनल टीम घोषित कर दी है. चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है.
उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया था, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. जबकि अक्षर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे तक भी फिट नहीं हो सके थे.
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है. इसके लिए अश्विन समेत पूरी टीम गुवाहाटी पहुंच गई है.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.