गरियाबंद
IED ब्लास्ट में शहीद हुआ गरियाबंद का बेटा, शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली पहुँचेगा उनका पार्थिव शरीर
परमेश्वर राजपूत@छुरा। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम रवेली निवासी राजेश ध्रुव जो कि विगत कुछ वर्षों से 209 कोबरा बटालियन में पदस्थ था । जवान राजेश ध्रुव झारखंड के पश्चिम सिंह भूम जिला में आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए हैं। गरियाबंद पुलिस समेत क्षेत्रवासियों ने दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवान के लिए शांति की कामना किये हैं। कल शुक्रवार को दिन में उनका पाथीर्व शरीर गृह ग्राम रवेली पहुँचेगी । ग्राम रवेली में यह खबर दौड़ते ही ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है ।