देश - विदेश

बिहार में इंडियन एयरफोर्स का चॉपर दुर्घटनाग्रस्त, ब्लेड टूटने की वजह से हुआ हादसा

पटना। बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने गया इंडियन एयरफोर्स का चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ब्लेड टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. हालांकि, इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, इंडियन एयरफोर्स का ये हेलिकॉप्टर मुजफ्फरपुर के औराई इलाके में राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहा था और सुबह से ही फूट पैकेट बांट रहा था. थोड़ी देर पहले इस हेलिकॉप्टर के एक ब्लेड में कोई तकनीकी परेशानी आ गई थी, जिसके बाद इस हेलिकॉप्टर को हार्ड लैंडिंग कराई गई है.

हेलिकॉप्टर में मौजूद थे 3 अधिकारी

पानी में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए थे और हेलिकॉप्टर में मौजूद तीन वायुसेना के अधिकारियों को सुरक्षा बाहर निकाल लिया और उन्हें नाव की मदद से सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है.

वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वायुसेना का हेलिकॉप्टर आधा पानी में डूबा हुआ है. जिसमें से स्थानीय लोग राहत सामग्री को बाहर निकाल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button