छत्तीसगढ़
जन्मदिन के दिन विधायक ने उठाई तलवार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिला विधायक प्रणव मरपच्ची का तलवार उठाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक का जन्मदिन था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भव्य आयोजन किया था। इस दौरान विधायक को उपहार में समर्थकों ने उपहार स्वरूप लोहे का तलवार दिया। जिसके बाद विधायक ने समर्थकों के सामने ही तलवार को उठाया। बता दे कि बीजेपी के टिकट से जीतकर प्रणव मरपच्ची पहली बार विधानसभा पहुँचे।