भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कल, गाइड लाइन जारी; नियमों का पालन करने का निर्देश

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि जाम और भीड़ की स्थिति न बने।
रायपुर शहर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा तिराहा, नेशनल हाईवे क्र-53, सेरी खेड़ी ओवरब्रिज और नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे। बिलासपुर और बलौदा बाजार-खरोरा की ओर से आने वाले दर्शक विधानसभा चौक, रिंग रोड नंबर-03 और नेशनल हाईवे क्र-53 से स्टेडियम पूर्व दिशा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
दुर्ग-भिलाई, धमतरी-जगदलपुर और महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए भी अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। पासधारी वाहनों के लिए स्टेडियम में A से G तक पार्किंग पास के अनुसार विशेष रूट उपलब्ध है।
क्रिकेट मैच के दौरान नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश 12 बजे से रात 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
स्टेडियम में दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कुछ सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। एंट्री के समय शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, माचिस, लाइटर, बॉटल, टिफिन, डिब्बे, कुर्सी, छाता, स्टिक, ब्लेड, हथियार, पटाखे, लैपटॉप, कैमरा, लेजर, लाइट, स्प्रे, बच्चों के खाने को छोड़कर खाद्य पदार्थ, सभी प्रकार के सिक्के, पेन-पेंसिल, हॉर्न, सीटी, रेडियो और भड़काऊ सामग्री लाने पर रोक है।
पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे समय पर स्टेडियम पहुंचे और निर्धारित रूट और नियमों का पालन करें। इससे न केवल मैच का आयोजन सुचारू रहेगा बल्कि दर्शकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।





