Chhattisgarh
BJP के आरोपों पर खाद्य मंत्री ने दी सफाई….मेरा राजनीतिक जीवन साफ सुथरा, बेवजह की हो रही राजनीति

रायपुर। (BJP) छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उस विवाद पर अपनी सफाई पेश की है। जिसमें उनके पुत्र द्वारा खरीदी गई एक जमीन को लेकर विपक्ष उन्हें आड़े हाथों ले रहा है।
(BJP) अमरजीत भगत के विरोधियों को उन्हें घेरने का मौका मिल गया है। दरअसल विवाद जशपुर के एक ज़मीन को ख़रीदने से जुड़ा है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि मंत्री भगत ने पुत्र के नाम से पहाड़ी कोरवा परिवार की पूरी भूमि ही अपने नाम करा ली है। (BJP) इस प्रकरण में पहाड़ी कोरवा परिवार के साथ धोखा हुआ है। इस मामले पर अमरजीत भगत ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि खरीदारी नियमों के तहत हुई थी और मै किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता। मेरा राजनीतिक जीवन साफ सुथरा रहा है। विपक्षी बेवजह राजनीति कर रहे है।