देश - विदेश
India-china clash: आधी रात LAC पर साजिश, चीनी सेना की फायरिंग, भारतीय जवानों ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। (India-china clash) लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर बीती रात गोलीबारी की घटना हुई, जहां दोनों ओर से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया. चीनी सेना सोमवार की रात को बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी. इसी दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट दागे गए, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए.
(India-china clash) यहां चीनी सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई, जिसका फिर भारतीय सेना ने जवाब दिया. हालांकि, कुछ देर की फायरिंग के बाद हालात काबू में हैं.
Chhattisgarh:अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्य स्तरीय वेबीनार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम होंगे मुख्य अतिथि
(India-china clash) इससे पहले 31 अगस्त की रात को भी फायरिंग की बात सामने आई थी. तब चीनी सेना ने पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि वो किसी तरह की आक्रामक फायरिंग नहीं थी.