धमतरी

Independence day Rehearsal: 15 अगस्त की अंतिम रिहर्सल पूरी, समारोह को लेकर कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

संदेश गुप्ता@धमतरी. (Independence day Rehearsal) परेड ग्राउंड में आज सुबह स्वतंत्रता दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया.

इस बार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन के बाद ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गान होगा.

इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और अंत में ज़िले से

(Independence day Rehearsal) सम्मानित होने वाले कोरोना वॉरियर्स के नामों की सूची पढ़ी जाएगी.

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा.

korea news: कोयलांचल पर किसकी नजर? अवैध वसूली बना कमाई का ज़रिया, बेरोज़गार युवा भी इस काली कमाई में हुए शामिल

आज मुख्य समारोह के अंतिम अभ्यास में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया.

इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर समारोह स्थल में एहतियात के तौर पर कुछ मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी करने कहा गया है.

इसके अलावा सभी कुर्सियों के बीच दूरी बनाए रख उन्हें सेनिटाइज करने का निर्देश भी दिया गया है.

अंतिम अभ्यास के दौरान कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के समारोह सम्बन्धी सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की.

korea news: कोयलांचल पर किसकी नजर? अवैध वसूली बना कमाई का ज़रिया, बेरोज़गार युवा भी इस काली कमाई में हुए शामिल

सभी को अपनी ज़िम्मेदारी गंभीरतापूर्वक निभाने  पर जोर दिया.

(Independence day Rehearsal) आज इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु , सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button