सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur कोतवाली थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, फिनायल की गोली लेकर पहुंचे आरोपी के परिजन, Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। बहुचर्चित दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा चला है। पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर परिजनों ने आरोपी को छोड़ने की मांग की। परिजनों ने पुलिस को धमकी दी। आरोपी को नहीं छोड़े तो जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी।
आरोपी के परिजन फिनायल की गोली लेकर कंट्रोल रूम पहुंचे। आरोपी की पुत्री ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया। आरोपी बाबा पंडित सहित एक नाबालिग को एसआईटी मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।