अवैध खनन बना मासूम की मौत का कारण, शादी के 9 साल बाद जन्मे इकलौते बेटे की खाई में डूबने से मौत

गरियाबंद। जिले के देवभोग क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध खनन से बनी खाई में गिरकर तीन साल के मासूम की मौत हो गई। यह हादसा देवभोग थाना क्षेत्र के धौराकोट गांव में हुआ, जहां गिट्टी और बोल्डर निकालने के लिए खेतों में अवैध खुदाई की जा रही थी। इसी खुदाई से बनी एक गहरी खाई में डूबने से सुरेन्द्र नागेश का इकलौता बेटा सचिन मौत का शिकार हो गया।
परिजनों के अनुसार, शाम के समय सचिन अचानक घर से लापता हो गया था। खोजबीन के दौरान पिता खेत के पास मौजूद खाई तक पहुंचे, जहां बेटे का शव पानी में तैरता मिला। तुरंत उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सचिन शादी के नौ साल बाद पैदा हुआ था और परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातम का माहौल है और परिजन बेसुध हालत में हैं।
देवभोग पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके का मुआयना किया और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। यह खाई अवैध खुदाई के चलते बनी थी, जहां पथरीली जमीन से पत्थर निकालकर ग्रामीणों से गिट्टी-बोल्डर तैयार कराए जाते हैं। निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार महंगे क्रशर की जगह ग्रामीणों से सस्ते दाम में पत्थर तुड़वाते हैं, जिससे कुम्हड़ाई, कदलीमूड़ा, धीगियामूड़ा जैसे कई गांवों में जानलेवा खाइयां बन गई हैं।