क्राईम

Illegal liquor sale: अवैध शराब का कर रहा था ब्रिकी, अब पहुंचा जेल

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा।(Illegal liquor sale)  जिले के डभरा थाना क्षेत्र के  ग्राम  रामभाठा में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 लीटर हाथ से बनी शराब पुलिस ने जब्त किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीते रविवार को रामभाठा में घेराबंदी कर आरोपी मोहर साय को अवैध शराब के साथ मौके पर पकड़ा गया।

 Lockdown से मिली छूट, बैठक में बड़ा फैसला, जानिए कब से कब तक खुली रहेगी दुकानें

(Illegal liquor sale)  आरोपी के पास से 2 नग पिले रंग के प्लास्टिक जरकिन में कुल 10 लीटर अवैध महुआ शराब पुलिस ने जप्त किया। साथ ही अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। (Illegal liquor sale)  आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Bijapur: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर, मौके से बरामद हुए…

Related Articles

Back to top button