Corona वायरस को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने से इतने बजे तक खुलेंगी दुकान

गुवाहाटी। (Corona) कोरोना वायरस को लेकर असम सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। नई गाइडलाइन कल से लागू होगी।
जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। बता दें कि असम में कोरोना के मामले में गिरावट दर्ज की गई है।
बीते रविवार को राज्य में 568 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 15 मरीजों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा जारी कोरोना (Corona) के आंकड़ों के मुताबिक, असम में रविवार को कोरोना संक्रमण के 568 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में 15 और मरीजों की मौत हुई है। जिसके(Corona) बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,74,100 हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5387 तक पहुंच गया है। राज्य में अभी 9712 एक्टिव मरीज हैं और कुल 5,57,654 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।