देश - विदेश

IAS टीना और अतहर होंगे जुदा….आपसी सहमति से फैमिली कोर्ट में डाले तलाक की अर्जी…2018 में रचाई थी शादी…..अब रिश्तों में आई खटास

जयपुर। (IAS) 2015 की यूपीएससी (UPSC) टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति अतहर आमिर (Athar Amir) ने अलग होने का फैसला किया है.दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में 17 नवंबर को आपसी रजामंदी से तलाक की अर्जी डाली है. अर्जी में दोनों ने साथ नहीं रहन सकने की बात कही हैं.

Corona Effect: फिर सड़कों पर लौटे सख्ती वाले दिन….कोरोना हुआ आउट ऑफ कंट्रोल…पढ़िए

(IAS) बता दें कि टीना और अतहर 2015 में दिल्ली के पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में मिले थे. जिसके बाद से इनकी लव स्टोरी की शुरूआत हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली.मगर अब इनके रिश्तों के बीच खटास पैदा हो गई है. इनकी शादी काफी विवादों में भी रही. टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी के फैसले पर हिंदू महासभा ने ऐतराज जताया था और इसे लव जिहाद की साजिश करार दिया था.

Janjgir: नहाते वक्त शिक्षिका का वीडियो बना रहा था सांसद का कुक…..युवतियों ने दौड़ाकर पकड़ा….मोबाइल बरामद…गिरफ्तार

(IAS) गौरतलब है कि 2015 की यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान के साथ शादी रचाई थी. अतहर ने भी साल 2015 में सिविल सर्विस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button