देश - विदेश

एक-दूसरे को देखते ही भिड़ गए पति-पत्नी, ससुर ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर भागा दामाद; 

जमुई

पति-पत्नी के बीच परिवाद ने बुधवार की शाम उग्र रूप ले लिया। जब तारीख पर दोनो पति-पत्नी कोर्ट पहुंचे तो दोनो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान पहले तो पति ने अपनी ही पत्नी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना की जानकारी पत्नी के पिता यानि ससुर को हुई, फिर क्या था ससुर और दामाद के बीच बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई और कोर्ट परिसर में देर शाम तक अधिवक्ता के साथ लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। 2 घंटे तक कोर्ट परिसर से लेकर सड़क तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा

ससुर गोलू दास ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अंजू कुमारी की शादी लक्ष्मीपुर प्रखंड के साकल गांव में विपिन कुमार से की थी। शादी के कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा उसके बाद विपिन कुमार के द्वारा उनकी पुत्री अंजू कुमारी को प्रताड़ित किया जाने लगा। विपिन कुमार दहेज की मांग करने लगा और पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था जिसको लेकर एक महीने पहले फैमिली कोर्ट में दहेज प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Related Articles

Back to top button