MNS नेता की गुंडागर्दी: गेमिंग जोन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, बच्चों के स्कूल बंक पर जताई नाराजगी

ठाणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला मराठी भाषा को लेकर नहीं, बल्कि स्कूली बच्चों के गेमिंग जोन में समय बिताने से जुड़ा है। घटना ठाणे जिले के कल्याण की है, जहां MNS के जिला अध्यक्ष उल्हास भोईर ने एक गेमिंग जोन में कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, कुछ बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में गेमिंग जोन में खेल रहे थे। इसी दौरान उल्हास भोईर वहां पहुंचे। उनका आरोप था कि बच्चे स्कूल बंक कर यहां आते हैं और माता-पिता के पैसे चुराकर गेमिंग में खर्च करते हैं। उन्होंने एक कर्मचारी से कहा, “क्या यह गलत नहीं है कि बच्चे स्कूल की जगह यहां आ रहे हैं?” जब कर्मचारी ने जवाब दिया कि “मैं क्या कर सकता हूं”, तो उल्हास का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थप्पड़ मार दिया।
भोईर ने आगे दावा किया कि बच्चों ने घर से 4000 रुपये चुराए हैं और इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने गेमिंग जोन को चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। उन्होंने एक बच्चे का उदाहरण देते हुए कहा कि वह पहले 95% अंक लाता था, अब केवल 60% लाता है।
भोईर का कहना है कि कई माता-पिता ने उनसे शिकायत की थी कि उनके बच्चे स्कूल न जाकर गेमिंग जोन में समय बर्बाद कर रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर वह वहां पहुंचे थे। फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर MNS की आलोचना हो रही है।