छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पहुंचे जांजगीर, प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर साधा निशाना

गोपाल शर्मा@जांजगीर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जांजगीर जिले के प्रवास पर पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है। प्रधानमंत्री और अडानी के संबंधो का खुलासा किए जाने के भय से सरकार ने उनकी सदस्यता समाप्त करवा दी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है। अब कांग्रेस देशभर में बीजेपी के इस षड़यंत्र का खुलासा करने अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेंगी और जनता जनार्दन के बीच पहुंच कर बीजेपी के कथनी करनी को बेनकाब करेंगी।