हिजबुल्लाह ने Fadi-4 मिसाइल से किया मोसाद के हेड क्वॉर्टर पर बड़े हमले का दावा, इजरायल में खलबली
बेरूतः हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेड क्वॉर्टर पर बड़ा मिसाइल हमला करने का दावा किया है। इससे इजरायल में खलबली मच गई है। हिजबुल्लाह का दावा है कि उसने इजरायल के जमीनी अभियान के विरोध में दक्षिणी लेबनान पर मोसाद खुफिया एजेंसी के मुख्यालय को निशाना बनाया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि लेबनानी आतंकवादी समूह ने हर्ज़लिया के पास ग्लिलोट बेस पर "फादी-4" मिसाइलें दागीं। कहा गया है कि आईडीएफ की सैन्य खुफिया इकाई और मोसाद मुख्यालय हिजबुल्लाह के इस हमले को रोकने से चूक गए।
न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह के मोसाद हेड क्वॉर्टर पर हमले के दावे के बाद इजरायल में मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा के अनुसार रॉकेट की चपेट में आने के बाद एक सड़क अवरुद्ध हो गई है। एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि उसने घटनास्थल पर दो लोगों का इलाज किया, जिनमें छर्रे लगने से घायल एक बस चालक और एक अन्य मोटर चालक शामिल थे। फादी-4 हिजबुल्लाह की सबसे घातक मिसाइल है।