Corona की बेलगाम रफ्तार, राज्य सरकार ने लिया सख्त फैसला, डबल डोज के बावजूद RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. हर रोज राज्य में 4 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार को बढ़ता देख राज्य सरकार ने कोरोना संबंधित नियमों को पहले जैसे सख्त बनाने का फैसला लिया हैं. अब विदेशों से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखाना अनिवार्य हैं. यहां तक की जिसे कोरोना (Corona) की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं, उन्हें भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी.
महाराष्ट्र सरकार ने सभी से पालन की अपील की हैं. (Corona) आदेश में ये भी बताया गया है कि नए नियम मिडिल ईस्ट, यूरोप और साउथ अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा. ऐसे में किसी को भी रियायत नहीं दी जा रही है और तीसरी लहर की आशंका के बीच पूरी सावधानी बरती जा रही है.
Raipur एयरपोर्ट पर देशी कट्टा लहराते हुए एक युवक गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ की टीम पूछताछ में जुटी
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1183 बढ़कर 55,091 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 3,301 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,55,451 हो गयी है, जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,900 हो गया है।